गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर। बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर एकता यात्रा को लेकर चर्चा हुई। महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को सुबह 9 बजे एकता यात्रा निकाली जाएगी। रामलीला मैदान स्थित बर्डघाट से प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एकता यात्रा बर्डघाट से भरत मिलाप मिलन तिराहा, सराय, लालडिग्गी चौक, मिर्जापुर चौक, घासी कटरा चौक, जाफरा बाजार चौक, बेनीगंज भाजपा कार्यालय, आर्य नगर चौक पानी की टंकी, तरंग चौक होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...