सिमडेगा, जून 28 -- बोलबा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पालेमुण्डा आसन टोली गांव निवासी संजय लकड़ा गुरुवार से लापता हो गया है। संजय लकड़ा की बहन संगीता लकड़ा ने बताया कि वह मिरगी रोग से ग्रसित है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन संजय का कही पता नहीं चल सका है। परिजनों ने संजय को देखने पर मोबाईल नं 9113198950/ 8480959182 पर सुचित करने का आग्रह किया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...