कोटद्वार, जून 20 -- नगर निगम के सनेह क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर-कुंभीचौड़ क्षेत्र से बहने वाले बहेड़ा सोत नाले में वर्ष 2023 में हुई अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ की चपेट में आकर नौ आवास क्षतिग्रस्त हो गए थे। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आपदा के दो साल बीतने के बाद भी सोत के एक ओर ही सुरक्षा दीवार बनाई गई है। लेकिन दूसरे छोर पर दीवार निर्माण न होने के कारण स्थानीय निवासी आसमान में बादल घिरते ही अनहोनी की आशंका से परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को रतनपुर निवासी जयदीप नेगी, मनोज कुमार, अजय कुमार, बेलम सिंह व चुन्नीलाल ने बताया कि स्थानीय निवासी वर्ष 2023 की बरसात में बहेड़ा सोत में आए उफान को याद कर बैचेन हो रहे हैं। कहा कि जरा सी बारिश होते ही बाढ़ की आशंका से उन्हें पूरी रात रतजगा करना पड़ रहा है। विभाग की ओर से एक ओर तो सुरक्षा दीवार बनव...