मुजफ्फर नगर, जनवरी 2 -- गांव चितौड़ा के कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा ग्रामीण युवतियों के लिए आयोजित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। जिसमें ग्राम नंगला मुबारिक की 10 युवतियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सरसों की खल एवं चावल की भूसी का उपयोग कर मछली आहार (फिश फीड) शून्य स्तर से तैयार करने की वैज्ञानिक विधि सिखाई गई तथा उसका व्यावहारिक प्रदर्शन भी कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवतियों को स्वरोजगार एवं आय सृजन के अवसरों से जोड़ना रहा। समारोह में केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह, प्रशिक्षण समन्वयक सौम्या पांडेय, डॉक्टर रीना, डॉक्टर पूजा, संजीव तथा उत्तम सिंह राठी उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें सीखी गई तकनीकों को उद्यम के रूप में...