ललितपुर, नवम्बर 4 -- कोतवाली तालबेहट क्षेत्र अंतर्गत असउपुरा में अज्ञात कारणों के चलते एक ग्रामीण युवक ने अपने ही घर के मवेशी बांधने वाले कमरे में म्याहरी पर रस्सी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पऱ मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ग्राम असउपुरा निवासी 21 वर्षीय शैलेन्द्र राजा पुत्र कल्यान सिंह सोमवार शाम अपने घर से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित मवेशी बांधने वाले बाड़े में बंधे मवेशियों को भूसा डालने के लिए गया हुआ था और उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। आवाज लगाते हुए मां भूसा वाले कमरे में गई, तो यहां उसके पुत्र का शव फांकी के फंदे पर लटकता हुआ दिखाई दिया। महिला ने शोर मचाकर देवर चाचा राजपाल को बुलाया। घटना की जानकारी होने पर राजपाल क...