औरैया, नवम्बर 18 -- औरैया, संवाददाता। अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति औरैया ने ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने और पोषण स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से ऑयस्टर मशरूम उत्पादन की नई पहल की शुरुआत की है। समिति के निरंतर प्रयास और जागरूकता कार्यक्रमों का सकारात्मक परिणाम यह रहा कि क्षेत्र की 100 महिलाएं मशरूम उत्पादन के लिए तैयार हुईं और उन्होंने इस कार्य में सक्रिय सहभागिता की। यह पहल महिलाओं को न सिर्फ आजीविका देने वाली है, बल्कि उनके एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य को भी मजबूत करने में सहायक साबित होगी। समिति की टीम ने पिछले कई सप्ताहों से ग्रामीण बस्तियों में जाकर महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लाभ, तकनीक और बाजार की संभावना के बारे में जागरूक किया था। परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में महिलाओं ने रुचि दिखाई और प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिय...