बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- मंत्री ने नूरसराय प्रखंड में किया उद्घाटन और शिलान्यास फोटो: नूरसराय04-नूरसराय प्रखंड के दरुआरा गांव में रविवार को छठ घाट का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दरुआरा गांव में रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मेहनत और सोच रंग लायी है। बिहार में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लाखों महिला दीदी रोजगार कर रहीं है। ग्रामीण महिलाओं के जीविका वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार से विकास की गति दुगुनी हो गयी है। गरीब मजदूरों व किसानों के बच्चे सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं। नीतीश कुमार की योजना से सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। एक लाख से अधि...