संभल, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय संभल ने अपनी स्थापना के 50 गौरवशाली वर्षों को यादगार बनाने के लिए एक रंगारंग, गरिमामयी और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक संजय गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस स्वर्ण जयंती समारोह की सबसे विशेष बात यह रही कि बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सम्मानित ग्राहकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिससे कार्यक्रम में सद्भाव, अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव की अद्भुत छवि देखने को मिली। कार्यक्रम में बैंक के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधकों ने भी मंच साझा किया और अपने कार्यकाल के अनुभव तथा प्रेरणादायक प्रसंगों को वर्तमान स्टाफ के साथ साझा किया। इन अनुभवों से कर्मचारियों को...