गढ़वा, फरवरी 17 -- डंडई। ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने मदन मोहन बैरियर ने डंडई शाखा परिसर का उदघाटन कर परिसंपत्ति का वितरण वितरण किया। डाल्टनगंज, गढ़वा और डंडई शाखा के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। डाल्टनगंज शाखा से अति पिछड़ा वर्ग के पांच लाभुकों को कृषि संबद्ध गतिविधियों अंतर्गत सुकर पालन के लिए एक लाख प्रति लाभुक ऋण वितरित किया गया। गढ़वा शाखा में एक व्यावसायिक बस और एक गृह निर्माण, कृषि मियादी ऋण के तहत बकरी पालन एवं गाय पालन के लिए पांच लोगों को प्रति व्यक्ति ऋण वितरित किया गया। डंडई शाखा के अंतर्गत 20 स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को 1.20 करोड़ ऋण राशि से आच्छादित किया गया। व्यवसाय के लिए खाद बीज भंडार को पांच लाख ऋण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...