दरभंगा, अप्रैल 9 -- दरभंगा। मिथिलावादी पार्टी के नेता वद्यिा भूषण राय ने मंगलवार को बयान जारी कर मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नामांतरण का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और अब चुपके से बिहार ग्रामीण बैंक में परिवर्तित कर देना मिथिला की पहचान और सांस्कृतिक अस्तत्वि पर सुनियोजित प्रहार है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नाम को पुन: बहाल किया जाए। यदि सरकार ने शीघ्र ही इस अन्याय को सुधारा नहीं, तो हम जन आंदोलन व कानूनी लड़ाई को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...