भभुआ, नवम्बर 1 -- भभुआ। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में शनिवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने रक्तदान किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रविशंकर सिंह ने बताया कि जागरूकता सप्ताह के तहत रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य की जांच कराकर रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि वह पूरी तरह स्वस्थ रह सकें। इस कार्यक्रम के तहत लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देना है। रक्तदान करनेवालों में बैंक कर्मी मुकेश कुमार, सावन पटेल, जितेंद्र कुमार राव, अभिनंदन मिश्रा, कुमार सौरभ, दीपक शर्मा आदि थे। सांप के डंसने से युवक की तबीयत बिगड़ी भभुआ। सोनहन थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में सांप के डंसने से शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। पीड़ित 40 वर्षीय रविंद्र पा...