मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- कुण्डवा चैनपुर, निसं। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों मे शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण रविवार को नदियों के जलस्तर में जबरदस्त उछाल आया है। नेपाल से आये पानी के कारण कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहनवा, बलुआ, गुआबाड़ी, तेलहारा कला, हीरापुर, महंगुआ, बीरता टोला आदि दर्जनों गांव में किसानों की फसलें डूब गयी है। निचले इलाकों में पानी घरों में घुसने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरहनवा से भवानीपुर होकर बलुआ जाने वाली सड़क पर दो फीट से अधिक पानी बह रहा था। गुरहनवा ग्रामीण बैक के सीढ़ियों तक पानी चढ़ जाने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है। गुरहनवा पूर्वी ढ़ाला के समीप कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों गांवों में धान की तैयार फसलें पूरी तरह डूब चुकी है। गुरहनवा पैक्...