लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- कस्बे की उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नवीनीकरण के मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुमित कौशिक ने नवीनीकृत बैंक का फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक के ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक इस समय बड़ी सी बड़ी योजनाओं को ग्राहकों को देने के लिए सक्षम है। लगभग 40 वर्षों से क्षेत्र को समर्पित नवीनीकृत अमीर नगर शाखा जिले में इस समय पांचवें स्थान पर है। जल्द ही बैंक की अन्य सुविधाएं भी ग्राहकों को मुहैया कराई जाएगी। ग्रामीण बैंक का अपना ऐप लॉन्च किया गया है। सभी ग्राहक उसका उपयोग कर बैंकिंग का लाभ उठाएं। इसके अलावा ग्राहकों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिया जा रहा है। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने ग्राहकों को बैंक के लेनदेन से संबंधित और बैंक की तमाम योजनाओं के संबंध में जानकारियां दी। इस अवसर पर जिला पंचायत...