गिरडीह, अप्रैल 10 -- झारखंडधाम,प्रतिनिधि। भीड़ भाड़ से दूर शांत और मनोरम जगह के रूप में पसंद किए जाने वाले गांव में अब ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से वंचित नहीं। ग्रामीण बाजारों में शाम को जाम की स्थिति बनने लगी है। ग्रामीण बाजारों की सड़कें अतिक्रमण की शिकार होती हैं। ऊपर से इतने दोपहिए और चार पहिए वाहनों की बाढ़ ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया। गाड़ियां रेंगती है। ग्रामीण बाजार तारा चौक हो या रेम्बा बाजार अथवा कोड़ोंबरी चौक हो या मंडरो हो या दसौंधीडीह हर जगह लग्न के मौसम हो या त्योहारों के मौसम गाड़ियां रेंगती हुई प्रतीत होती है। आने जाने वाले को इस जाम से परेशानी तो होती ही है इसमें फंसकर लोग समय और अवसर दोनों गंवा रहे हैं। रेम्बा की नीमा टोला गली, माहुरी टोला से बजरंग बली तक गली, कुशैईया से शाली सीमाना तक सड़क की प्रशस्तिकरण की मांग की...