मधेपुरा, नवम्बर 17 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। श्रीनगर थाना में ग्रामीण पुलिस की साप्ताहिक परेड हुई। थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी ग्रामीण पुलिस से उसके क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने सभी ग्रामीण पुलिस को रात्रि गश्ती और तैनाती स्थल पर चौकसी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र को 6 चौकी में बांटा गया है। थाना क्षेत्र में पोखरिया पुल, खूंटीरही पुल, बेला सद्दी गुड़िया रोड़, मुसहरी चौक, चैनपुर मोड़, परमानंदपुर भट्ठा रोड पर चौकी बनाए गए हैं। यहां दिनभर ग्रामीण पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...