बरेली, दिसम्बर 15 -- शीशगढ़। बंजरिया गांव में ग्रामीण पर फायरिंग के मामले में बहेड़ी के न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पांडे ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने शीशगढ़ थाना अध्यक्ष को दोबारा जांच करने का निर्देश दिया है। बंजरिया निवासी सोनपाल सिंह ने बताया कि गांव के ही पंकज सिंह से उनकी पुरानी रंजिश है। पिछले साल 18 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे पंकज सिंह ने अज्ञात साथियों के साथ उनको खेत पर घेरकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। हमले में वह घायल हो गए थे। उनका लंबे समय तक अस्पताल में इलाज चला था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद फाइनल रिपोर्ट लगा दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विवेचक ने पीड़ित और अन्य लोगों से साक्ष्य लिए बिना ही आरोपियों से मिलीभगत कर अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाज...