बरेली, मई 28 -- गांव खमरिया आजमपुर निवासी जोगराज 24 मई की सुबह घर से खेत पर गए। उनके खेत का पड़ोसी मेड़ पर पेड़ लगा रहा था। मना करने पर उसने जोगराज से गाली-गलौज की। विरोध करने पर धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी का आरोप है कि पति का हाथ और पसलियां तोड़ दीं। परिजन उनको खेत से उठाकर थाने ले गए। जहां से पुलिस ने सीएचसी भेज दिया। सीएचसी से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस ने पत्नी मुन्नी देवी की तहरीर पर आरोपी विजय सिंह के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...