हापुड़, जुलाई 6 -- क्षेत्र के ग्राम वैट निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को पत्र सौंपकर पूर्व में दर्ज मुकदमे में गंभीर धाराएं जोड़ने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं और रंगदारी की मांग कर रहे हैं। गांव वैट निवासी आसिफ ने सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें नासिर व मुनकाद पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने पर भड़क गए और लगातार जान से मानने की धमकी दी और रंगदारी मांग रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी नासिर व अन्य उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि आरोपी उससे 14 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। 19 जून को भी पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की...