शाहजहांपुर, मई 31 -- तिलहर। निगोही क्षेत्र के गौरीखेड़ा गौटिया निवासी अनूप कुमार ने कुछ लोगों पर हमला कर मारपीट करने और रुपये लूटने का आरोप लगाया है। अनूप ने बताया कि बहन की शादी के बाद वह ट्रैक्टर-ट्राली से टेंट का सामान लौटाकर बिरसिंहपुर से घर आ रहा था। रास्ते में बरहा मोहब्बतपुर गांव के पास कुछ लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली रोक ली और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने ट्राली पर सवार राजेंद्र, आर्यन और प्रदीप से मारपीट की और राजेंद्र की जेब से 1700 रुपये निकाल लिए। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...