ललितपुर, अक्टूबर 29 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अनौरा में एक ग्रामीण ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसका शव खेत में एक पेड़ से लटकते मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनौरा ग्राम पंचायत में रहने वाले 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र इमरत सिंह मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रहकर एक प्रिंटिंग प्रेस पर मेहनत मजदूरी का काम करते थे। उसके घर में बेदी हवन था। इसीलिए वह अपने घर करीब एक माह पूर्व आ गए थे। मंगलवार को घर में परिजनों से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद वह अपने खेत पर चले गए और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह उसका भाई शत्रुघ्न सिंह खेत पर पहुंचे, तो यहां एक पर रस्सी के सहारे उनका शव लटकता मिल...