बागेश्वर, सितम्बर 12 -- तहसील के खातीगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जोग्यूड़ा निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 साल के कमल कुमार पुत्र साधो राम निवासी जोग्यूड़ा ने गुरुवार को अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय पहुंचाया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक मजदूरी करता था। इधर कांडा के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में किसी ने भी कोई ...