दरभंगा, मई 13 -- दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में सशक्त भारत : ग्रामीण नवाचार और आत्मनिर्भर भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक आंदोलन न्यास की ओर से डीसीई को विशेष प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसमें उल्लेख किया गया है कि डीसीई न केवल वैश्विक स्तर की उत्कृष्टता का केंद्र बन चुका है, बल्कि स्थानीय से वैश्विक मॉडल का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। सेवानिवृत्त आईएएस कमल ताओरी ने कहा कि भारत का भविष्य गांवों में है। पंचगव्य आधारित खेती, ग्राम उद्योग और स्वदेशी नवाचार से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है। इंजीनियरिंग शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री नहीं, बल्कि समाज सेवा और समाधान निर्माण होना चाहिए। राष्ट्रीय लोक आंदोलन की कार्यकारी अध्यक्ष कल्पना इनामदार ने कहा कि महिला नेतृत्व के बिना कोई भ...