गंगापार, जून 30 -- वीरकाजी-महुलिया संपर्क मार्ग बारिश के कारण जलमग्न हो गया है। चूंकि उक्त मार्ग व्यस्त मार्गों में से एक है। जिस पर विद्यालय के छात्र, इफको के मजदूरों सहित हजारों की संख्या में प्रतिदिन राहगीरों का आवागमन होता है। यह सड़क करीब 20 वर्ष से उपेक्षित है। नतीजतन सड़क पर भारी गड्ढे होने के साथ जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण प्रतिवर्ष जलजमाव की स्थिति पैदा होती है। उक्त समस्या से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। वहीं दैनिक समाचार पत्रों ने भी उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया परन्तु आज तक समस्या बनी हुई है। उक्त समस्या को लेकर ग्रामीण व राहगीर एक जुलाई दिन मंगलवार को इफको पुलिस चौकी के सामने स्थित वीरकाजी रोड पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।उक्त जानकारी एक्टू क...