चतरा, सितम्बर 2 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के डेमडेम नावाडीह गांव में ग्रामीण डॉक्टर के गलत इलाज से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो जाने का मामला आया। मृतक बच्चा मनोज पासवान का चार वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार है। ऋषि कुमार को सोमवार की सुबह पेट में दर्द हुआ था। इसके बाद उसे सलैया गांव के रहने वाले ग्रामीण डॉक्टर प्रदीप विश्वकर्मा के पास ले जाया गया। जहां प्रदीप विश्वकर्मा ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही स्थिति गंभीर हो गई। बच्चा को आनन-फानन में मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस गांव पहुंची और मामले की जानकारी ली। ग्रामीण डॉक्टर फरार है। डॉक्टर के विरुद्ध वशिष्टनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...