दरभंगा, फरवरी 7 -- बेनीपुर। नवादा में एक ग्रामीण चिकित्सक का दुकान दंडाधिकारी की उपस्थिति में गुरुवार को सील किया गया। आधिकारिक सूत्रों का मुताबिक जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी के आदेश के आलोक में बहेड़ा पीएचसी के डॉ अनिकेत कुमार के नेतृत्व में दंडाधिकारी के रुप में बीडीओ प्रवीण कुमार, बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी एवं अन्य अधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीण चिकित्सक वीसी दास का दुकान सील किया गया। बताया जाता है कि एक व्यक्ति ने ग्रामीण चिकित्सक के शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय दरभंगा में किया था। इसी आलोक में करवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...