बगहा, नवम्बर 15 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को डब्लूएचओ के डॉक्टर नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सकों और हेल्थ वर्करों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें डॉक्टर कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि वायरस और बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी जिन्हें टीकाकरण द्वारा नियंत्रित किया जाता है, के बिंदु पर नियंत्रण और निगरानी की। और जागरूकता के लिए ग्रामीण चिकित्सकों और हेल्थ वर्करों को जागरूक करते हुए उन्हें विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया गया है। उन्हें बताया गया कि वैसे मरीज की पहचान उनके बीमारी के लक्षण के आधार पर की जाती है। इस बाबत जानकारी दी गई ताकि उक्त मरीज को अविलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रेफर करते हुए उसे बेहतर उपचार उपलब्...