बागपत, जनवरी 29 -- उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग बागपत के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेलो इंडिया मल्टी परपज हॉल ग्राम मीतली विकासखंड व जनपद बागपत में किया गया। जिसमें बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष, सीनियर वर्ग में ऋतिक कुमार प्रथम और भरत कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग में रूपेश प्रथम, वंश द्वितीय और भीमा सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन सीनियर वर्ग डबल्स में देव राजपूत एवं भरत की जोड़ी प्रथम स्थान पर रही। भारोत्तोलन, सीनियर वर्ग, 55 किग्रा भर वर्ग में साहिल प्रथम, 67 किग्रा भार वर्ग में शिवम् प्रथम, 85 किग्रा भार वर्ग में उपवन प्रथम स्थान पर रहे। भारोत्तोलन महिला, सब जूनियर वर्ग में महिमा प्रथम और जूनियर वर्ग...