सहरसा, जुलाई 5 -- सहरसा। बिहार क्रिकेट संघ अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के निर्देश पर ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लाने के उद्देश्य से आयोजित किये जाने वाले बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तिथि नौ जुलाई तक बढाई गयी। जिला क्रिकेट संघ सचिव विश्वजीत बनर्जी ने बताया कि बिहार रूरल क्रिकेट लीग में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 27 जुन तक ही निर्धारित थी जिसे बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के निर्देश पर नौ जुलाई तक के लिए बढाई गयी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ के वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाईन फार्म भरकर 13 से 23 आयु के खिलाङी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो निशुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...