बाराबंकी, नवम्बर 21 -- सआदतगंज। गांव में अवैध डग्गामार वाहन बेख़ौफ होकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मुख्य चौराहे पर मनमाने ढंग से सडक पर अतिक्रमण कर बेतरीब खड़े होने वाले वाहन जाम की स्थिति भी उत्पन्न कर रहे हैं, लेकिन सब कुछ देखते हुए भी स्थानीय पुलिसकर्मी मौन रहते हैं। मसौली क्षेत्र के सआदतगंज के मुख्य चौराहे पर टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है। यहां से रामपुर, सफदरगंज, दादरा बाराबंकी के लिए विक्रम व टैम्पो मिलते हैं। यहां टैम्पो चालक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके बेखौफ होकर सवारियां उतार कर दूसरी सवारियां बैठाते हैं। उक्त वाहन पुलिस चौकी के सामने से बेखौफ होकर क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर निकल रहे हैं। यही नहीं वाहन चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूला जाता है। इनमें से ज्यादातर वाहन डग्गामार और अनफि...