अलीगढ़, अगस्त 11 -- दादों। गंगा का पानी गांव में आ जाने से विषैले जीव निकल आए हैं। सांकरा क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर निवासी ग्रामीण अमरपाल को बीते शनिवार की रात जहरीले सर्प ने काट लिया। मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। लेकिन उसके स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने की जहमत नहीं उठा सके। गांव के रास्ते में पानी भरा है। सभी को विषैले जीवों का डर सता रहा है। गांव में वायगीर उसका इलाज कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...