ललितपुर, नवम्बर 27 -- ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरारी में अपने घर के बाहर काम कर रहे एक ग्रामीण के साथ गांव के दबंगों ने गाली गलौज, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने विपक्षी पांच सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम बिरारी निवासी कन्हैया पत्र मोहन ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि गांव में उसकी अपने घर के पास में जमीन है। जहां वह बीस नवंबर को काम कर रहा था। इसी दौरान गांव में ही रहने वाले देवेंद्र, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, राजेंद्र तथा बृजभान पुत्र स्वर्गीय राजाराम एक राय होकर आए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं जब उसने विपक्षियों की इस हरकत पर विरोध जताया, तो उन्होंने सरेआम लाठी डंडों लात घुसो से मारपीट की औ...