आगरा, मई 16 -- खासपुर गांव के निवासी सत्यप्रकाश पौनियां को गाली देने वाले लेखपाल सत्यदीप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया है। ये कार्रवाई मंत्री बेबीरानी मौर्य और फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर द्वारा डीएम को भेजे गए पत्र के बाद हुई है। पीड़ित ग्रामीण ने नौ मई को मंत्री बेबीरानी मौर्य को पत्र के माध्यम से पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि तहसील सदर मौजा खासपुर दयालबाग में तैनात लेखपाल सत्यदीप द्वारा सरकारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य किया जा रहा है। नियमों का पालन न करते हुए उनके द्वारा क्षेत्रीय जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। वह बिना सुविधा शुल्क लिए कोई काम नहीं करते हैं। इससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मंत्री ने लेखपाल के खिलाफ जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई...