रामपुर, अप्रैल 25 -- केमरी थाना क्षेत्र के बिढ़ऊ गांव निवासी ओमप्रकाश किसी काम से गए हुए थे। तभी अचानक से उनके घर की छत पर रखी लकड़ियों में आग लग गई। आग लगी देख मौके पर जमा ग्रामीण पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे और सूचना दमकल विभाग को दी। कुछ देर बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर में आग लगने से पास के ही कुछ खेत चपेट में आ गए जिससे कारण कुछ ग्रामीणों के खेतों में रखा भूसा भी जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...