शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- तिलहर। संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई जिस पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।कपसेड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय पप्पू कुछ दिन पहले पानीपत मजदूरी के लिए गया था। इसी दौरान उसकी पानीपत में अचानक तबीयत खराब हो गई। सूचना पर उसके परिजन पानीपत पहुंचे और नाजुक हालत में पप्पू को घर लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में तिलहर के पास उसकी मौत हो गई। कोतवाल जुगल किशोर पाल ने बताया कि परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है जिसको लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...