लखीसराय, मई 5 -- सूर्यगढ़ा। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती अमरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के स्व.यमुना यादव के पुत्र सुरेश यादव उर्फ सुरो यादव, 56 की गत शनिवार की रात में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक अपने घर के बाहर दालान -बथान में सोया हुआ था उसी दौरान अपराधियों ने मवेशी बांधने के खूंटा, ईंट -पत्थर आदि के प्रहार से सोए हुए अवस्था में हत्या कर दी। थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बलों के साथ पहुंच गए और पूछ-ताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक का एक पड़ोसी से वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार जमीन विवाद में उसकी हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की। हत्या की खबर से लक्ष्मीपुर और बगल के गांव में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना-स्थल पर पहुंच गए हैं और भीड़ लग गई है। परिजनों का...