फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 30 -- कमालगंज। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए कन्नौज के एक ग्रामीण की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजन शव लेकर चले गये। कन्नौज के तालग्राम थाने के अकरमाबाद के राजू शाक्य के परिवार में ही एक महिला की मौत हो गयी थी। परिजन मंगलवार को दोपहर शव लेकर श्रंगीरामपुर स्थित श्मशानघाट पर आए। इसी दौरान शाम को राजू गंगा में नहाने चला गया। गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा तो भतीजे पवन ने छलांग लगाकर राजू को जैसे तैसे बाहर निकाला। उसे बचाने के भरसक प्रयास किए गए। हालत गंभीर होने पर निजी वाहन से राजू को सीएचसी परिजन लाये। जहां डॉक्टर विकास पटेल ने राजू को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवारीजन क ा रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि इस सूचना पर अस्पताल में जाकर जांच की ग...