बरेली, जून 18 -- फोटो संख्या 01 शीशगढ़, संवाददाता । गांव लखीमपुर जाने वाली 200 मीटर की सड़क दशकों से खराब पड़ी है। बरसात में रोड तालाब बन जाती है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर ग्रामीण कारसेवा कर सड़क पर मिट्टी डाल रहे हैं। गत दिनों हुई बारिश में सड़क तालाब बन गई थी। परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को कार सेवा कर सड़क पर मिट्टी डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया यह उनके गांव को जाने को सबसे अहम रास्ता है। जो दशकों से खराब है। बरसात में सड़क तालाब का रूप ले लेती है। जिससे स्कूली बच्चों व किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया वह कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। विधायक डा. डीसी वर्मा ने बताया विधानसभा में लगभग 30 ह...