रामगढ़, जुलाई 26 -- केदला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला अंतर्गत सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के बसंतपुर में बनने जा रहे तापिन बसंतपुर कूकिंग कोल वाशरी का जांच करने अधिकारियों को आना था। शनिवार को दिन भर ग्रामीण अधिकारियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। ज्ञात हो कि 2021 में बसंतपुर गांव के खुशीलाल महतो, रूपलाल महतो, सरयू महतो, योगेंद्र महतो और चतुर्वेदी महतो ने पीआईएल दायर किया था। जिसमें इन्होंने बताया था कि पूर्व में चल रही एक कोल वाशरी से कोयला लेकर आने-जाने वाले वाहनों से कोयले की धूलकण उड़ती है। इस कारण आसपास के इलाके में प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। पीने का पानी भी दूषित हो गया है। दूसरी कोल वाशरी खुलने से स्थिति और गंभीर हो जाएगी। जिसे लेकर चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सु...