पटना, दिसम्बर 13 -- डीजीपी के निर्देश पर 15 दिसंबर को बाढ़ तथा 18 दिसंबर को फतुहा थाने में ग्रामीण एसपी जनता दरबार लगाएंगे। इस दौरान पीड़ितों की फरियाद सुनेंगे तथा उसका त्वरित निपटारा भी करेंगे। बाढ़ थाना क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि 15 दिसंबर को थाना परिसर में पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। इसी प्रकार 18 दिसंबर को फतुहा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। डीजीपी ने सभी एसपी को अपने अपने क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन थाना भ्रमण करने का निर्देश दिया है। इस दौरान जनता दरबार का आयोजन होगा। बाढ़ थाना परिसर में 15 दिसंबर को अपराह्न दो बजे तथा फतुहा थाना परिसर में 18 दिसंबर को अपराह्न दो बजे जनता दरबार का आयोजन निर्धारित किया गया है। इस दौरान कोई भी पीड़ित अपनी फरियाद लेकर थाना पर आ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...