दरभंगा, अक्टूबर 11 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण एसपी आलोक ने कुशेश्वरस्थान और तिलकेश्वर थाने के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की गतिविधि काफी बढ़ गयी है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आलोक ने कुशेश्वरस्थान एवं तिलकेश्वर थाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष अंकित चौधरी एवं केसरी नंदन कुमार राम को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधी व्यवस्था का जायजा लेते हुए कुशेश्वरस्थान-फुलतोरा मार्ग पर दरभंगा- खगड़िया जिले की सीमा पर तिलकेश्वर थाने के चेक पोस्ट पर एसपी श्री आलोक पहुंचे और वाहन चेकिंग निरंतर जारी रखने का निर्देश पुलिस अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि संदिग...