दरभंगा, सितम्बर 12 -- घनश्यामपुर। दरभंगा ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने गुरुवार की देर शाम घनश्यामपुर थाने का लम्बे समय तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों का संधारण, लंबित कांडों , विधि व्यवस्था, आगंतुक पंजी, केस डायरी, वॉरेंट के अलावे अन्य नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद थाने में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारी मिथलेश सिंह पीटीसी अवधेश महतों तथा पुलिस कर्मी को अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं इसी दौरान एसपी आलोक कुमार ने घनश्यामपुर थानाध्यक्ष बलवंत कुमार क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अमन चैन स्थापित करने और आगमी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चौकसी बढाने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...