भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अब पिंक बसों का परिचालन ग्रामीण इलाकों में भी किया जाएगा। इसको लेकर पथ परिवहन निगम की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। यह ग्रामीण महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उनकी यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने भागलपुर परिवहन प्रमंडल को आठ नई पिंक बस अलॉट की हैं। ये बस 10 से 12 सितंबर के बीच भागलपुर पहुंचेंगी। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि इन बसों के संचालन के लिए महिला ड्राइवर और महिला कंडक्टरों की बड़े पैमाने पर बहाली की जाएगी। इसके लिए आवेदन भागलपुर परिवहन प्रमंडल, तिलकामांझी परिषद कार्यालय में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बसें आने के बाद इनके रूट और किराया तय किए जाएंगे। नई पिंक बसें ग्रामीण इलाकों में चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...