सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- सीतामढ़ी। रविवार को बारिश थमने के बाद भी जिले के कई ग्रामीण इलाकों में दूसरे दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। हालांकि बिजली विभाग का दावा है कि अधिकांश स्थानों पर आपूर्ति बहाल कर दी गई है। भारी बारिश और आंधी से बिजली तार टूटने, पोल गिरने और ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूरे जिले में पिछले दो दिनों से आपूर्ति बाधित थी। कार्यपालक अभियंता नवील अंसारी ने बताया कि जिले में सभी बड़ी खराबियों को दुरुस्त कर लिया गया है। सीतामढ़ी शहर, पुपरी, बथनाहा, रिगा और मेजरगंज प्रखंडों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत आपूर्ति सामान्य है, जबकि कुछ ग्रामीण इलाकों में स्थानीय खराबी को दूर करने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि जलजमाव के बीच विभागीय कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर तारो...