सोनभद्र, अप्रैल 6 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तापमान बढ़ने के साथ ही जलस्तर भी तेजी से नीचे भाग रहा है। इससे ग्रामीण इलाकों में अब पेयजल का संकट शुरु हो गया है। जलस्तर नीचे जाने के कारण नाले, तालाब, कुएं सूखने लगे हैं। वहीं हैंडपंप भी पानी छोड़ना शुरु कर दिए हैं। वहीं तमाम हैंडपंप खराब भी पडे़ हुए हैं। इससे बच्चों की पढाई और मिड डे मील पर भी असर पड रहा है। ग्रामीणों ने खराब पडे़ हैंडपंपों के मरम्मत की मांग की है। म्योरपुर ब्लाक के महुली ग्राम पंचायत के टोला लखार में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पेयजल संकट ने बच्चों की पढ़ाई और पोषण योजना दोनों पर असर डाल दिया है। विद्यालय परिसर में स्थित हैंडपंप बीते एक महीने से खराब पड़ा है, जिससे बच्चों को पीने के पानी के लिए सौ मीटर दूर जाना पड़ता है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे खासकर बालिकाएं, पढ़ाई से पह...