दरभंगा, सितम्बर 15 -- केवटी। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने जितिया व्रत रखा और अपने पुत्र के दीर्घायु और उज्वल भविष्य की कामना भगवान जिमूतवाहन से की। इस दौरान दड़िमा, पैगम्बरपुर, लदारी, रनवे, केवटी, फुलकाही, कर्जापट्टी, माधोपट्टी, बरियौल, पिंडारूच आदि गांवों में व्रतियों ने रविवार की अहले सुबह करीब तीन-चार बजे के बीच चूड़ा, दही, चीनी, मिठाई आदि से ओठगन के बाद उपवास रखा। जगह-जगह व्रतियों ने भगवान जिमूतवाहन की पूजा-अर्चना की तथा कथा श्रवण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...