बरेली, नवम्बर 14 -- सेहत के लिए बढ़ते खतरों में प्रमुख है डायबिटिज जो कई गंभीर बीमारियों के लिए खुले दरवाजे के समान है। चिंताजनक बात यह है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में बीते तीन साल में डायबिटिज का पाजिटिविटी रेट करीब दोगुना हो गया है। हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करना है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनसीडी क्लीनिक का संचालन किया जाता है। यहां 30 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों में मधुमेह की स्क्रीनिंग की जाती है। एनसीडी क्लीनिक प्रभारी डॉ. मयंक ने बताया कि मधुमेह की वजह से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। आंख से जुड़ी बीमारी, लीवर, किडनी पर भी डायबिटिज का असर होता है। अनियमित दिनचर्या...