गाजीपुर, जुलाई 26 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत के निर्माण की दिशा में शुक्रवार को 91 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट ने हिन्दू पीजी कॉलेज में पौधरोपण किया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी ने कहा कि बंजर भूमि को हरा-भरा करना न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे पौधरोपण को एक अभियान के रूप में अपनाएं और समाज में पर्यावरण जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि पौधा न केवल ऑक्सीजन देता है बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार भी है। इस दौरान डॉ. अभिषेक तिवारी, कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, अनिवेश विजय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...