बलरामपुर, जनवरी 15 -- ग्रामीण अंचलों में महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत गाए। वहीं पर्व की खुशी में बच्चों ने जमकर पतंगबाजी का आनंद लिया। सभी ने एक दूसरे घर खिचड़ी, तिलकुट व मिठाइयों का प्रसाद वितरित कर खुशियों को साझा किया। पूरे जिले में मकर संक्रांति पर्व को लेकर उत्साह, उल्लास और भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। लोगों ने खिचड़ी का दान कर ईश्वर से सुख समृद्धि की कामना की। पर्व के माध्यम से लोगों ने धर्म, परंपरा और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए मकर संक्रांति को श्रद्धा भाव से मनाया। सुहागिन पुरवा कोइलिया गांव में आयोजित खिचड़ी सहभोग कार्यक्रम में तमाम स्थानीय लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...