भदोही, अक्टूबर 29 -- ज्ञानपुर/गोपीगंज, हिटी। जिले के ग्रामीण अंचलों में भी मंगलवार को डाठा छठ पर्व की धूम रही। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया गया। उसके बाद प्रसाद का वितरण। गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व डाला छठ मंगलवार को सम्पन्न हो गया। शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू पर्व आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। तालाब, सरोवर के साथ गंगा घाट पर भोर में ही महिलाएं पहुंच गई थीं। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाओं ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। साथ ही 36 घंटे के बाद व्रत का पारण भी। गंगा घाटों पर मेले का नजारा गोपीगंज। मंगलवार की सुबह रामपुर गंगा घाट पर मेले सा नजारा नजर आ रहा था। भोर में ही स्वजनों के साथ महिलाएं पहुंच गई थीं। डीजे, ढोल, ताशा की मधुर ध्वनि के बीच नंगे पांव आ...