बाराबंकी, मई 7 -- बाराबंकी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पुलिस चौपाल की पहल शुरू की है। इस पहल के तहत प्रत्येक बुधवार को जनपद के सभी थानों की एक-एक ग्राम पंचायत में पुलिस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, इसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही प्राथमिक समाधान करना है। बुधवार को जिले के सभी थानों में राजस्व व पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान भूमि विवाद, रुपये की लेन-देन, चकमार्ग, नाली आदि से संबंधित शिकायतों को सुनकर मौके पर ही प्राथमिक स्तर पर निस्तारण कराया गया। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे पुलिस-जन संबंधों को मजबूत करने वाली पहल बताया। चौपाल के दौरान ग्राम अपराध रजिस्टर ...